15 Feb 2025
क्या आपने कभी सोचा है कि आप जो सिक्के और रुपये खर्च करते हैं, इसको बनाने में सरकार को कितना खर्च आता है?
Credit: Credit name
जी हां, ये सच है सरकार को भी सिक्के और रुपये छापने में रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
Credit: Credit name
सरकार नोट और सिक्के बनाने का खर्च आम आदमी से टैक्स के तौर मिले पैसों से करती है. तो चलिए जानते हैं एक रुपया बनाने में कितना खर्च आता है?
Credit: Credit name
सरकार की ओर से 1 रुपये के नोट से लेकर 1,2.3,5,1,20 रुपये सिक्के के साथ कई तरह के नोट छापे जाते हैं.
Credit: Credit name
जैसे एक रुपये के सिक्का तैयार करने में 1.11 रुपये की लागत आती है.
Credit: Credit name
बता दें कि ये लागत साल 2018 के अनुसार है, जब RBI ने इसके बारे में खुलासा किया था. ये सभी सिक्के सिर्फ रिजर्व बैंक ही जारी करता है.
Credit: Credit name
सिक्कों की ढलाई Security Printing and Minting Corporation of India (सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की चार टकसालों में होती है. ये टकसालें मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में हैं.
Credit: Credit name