जब ढाई लाख गुना में बिका ये नोट, आखिर इसमें क्या था?

09 Jan 2025

भारत में पहला एक रुपये का नोट 30 नवंबर 1917 को किंग जॉर्ज पंचम की फोटो के साथ छापा गया था. यह वह समय था जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था.

पुरानों नोटों में से कई नोट शास्त्रीय मुद्राशास्त्रीय गैलरी (classical numismatic gallery) को बेचे जा चुके हैं.

सालों पुराने और एतिहासिक नोटो की कीमत आज के समय में काफी ज्यादा हो जाती है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि वित्त सचिव द्वारा हस्ताक्षरित 2015 के 1 रुपये के रिपब्लिक इंडिया के सैंपल नोट को 1 अप्रैल 2017 में 1,50,000 रुपये में बेचा गया था.

Image: classicalnumismaticgallery

यह असल में एक सैंपल नोट था, जिसकी कीमत आज काफी ज्यादा है. classical numismatic gallery के मुताबिक, यह नोट दुर्लभ है. इससे कभी कोई खरीदारी नहीं हुई है.

Image: classicalnumismaticgallery

सिर्फ यही नहीं, भारतीय रिज़र्व बैंक के दसवें गवर्नर S. Jagannathan द्वारा साइन किए हुए 5 रुपये के नोट को दो लाख 80 हजार रुपये में बेचा गया था.

Image: Image: classicalnumismaticgallery

इसके अलावा भारत गणराज्य के 1954 में बने 1000 रुपए के नोट जिसपर बी. रामा राव (भारतीय रिज़र्व बैंक के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले गवर्नर) के हस्ताक्षर हैं उसकी कीमत पूरे एक लाख रुपये लगाई गई थी. 

इसी तरह कई पुरानी नोट और सिक्कें हैं जो हजारों और लाखों में बिके हैं.