27 Jan 2025
भारत में 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस पर हर साल कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाता है.
कभी आपने सोचा है कि भारत के साथ ही आजाद हुए पाकिस्तान में इस दिन क्या होता है और पाकिस्तान में किस तरह से संविधान से जुड़े दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.
बता दें कि पाकिस्तान में 26 जनवरी के दिन कुछ भी खास नहीं होता है. पाकिस्तान में 26 जनवरी आम दिन की तरह है.
दरअसल, पाकिस्तान में संविधान से जुड़ा खास दिन 23 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है, इसे एक तरह से पाकिस्तान का गणतंत्र दिवस कहा जा सकता है.
लेकिन, इसे वहां गणतंत्र दिवस नहीं कहा जाता है. पाकिस्तान में इस दिन को पाकिस्तान दिवस कहा जाता है.
भारत की तरह ही पाकिस्तान को मनाने के लिए हर साल 23 मार्च को विशेष समारोह का आयोजन किया जाता है.
वहां भी इस दिन परेड का आयोजन किया जाता है और मुख्य अतिथि पाकिस्तान के राष्ट्रपति होते हैं.
इस दिन मुख्य आकर्षण पाकिस्तान के सशस्त्र बल द्वारा की गई परेड होती है और कई चीजों का प्रदर्शन किया जाता है.
नोट: सभी तस्वीरें भारतीय गणतंत्र दिवस परेड की हैं.