25 Jan 2025
भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. यह सस्ता और सुविधाजनक साधन है.
ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट लेनी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जिसमें सफर करने के लिए आपको टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी.
आप बिना टिकट इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं. इस ट्रेन में आपको न तो कोई टीईटी दिखेगा न ही टिकट लेने की टेंशन.
इस ट्रेन में सफर करने हर साल काफी पर्यटक आते हैं. यह ट्रेन 75 सालों से लोगों को फ्री में सेवा दे रही है.
इस ट्रेन का नाम भाखड़ा-नंगल ट्रेन है. इस ट्रेन का रूट पहाड़ों को काटकर बनाया गया है. इसका रास्ता सतलज नदी से होकर गुजरता है.
यह ट्रेन पंजाब-हिमाचल सीमा पर नंगल और भाखड़ा के बीच चलती है.
इस ट्रेन को खासतौर पर कर्मचारियों, मजदूरों, मशीनों को लाने और ले जाने के लिए किया जाता है.