27 Jan 2025
Credit: META
भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. वहीं, कई लोग रेलवे में जॉब की तैयारी भी करते हैं.
रेलवे में चार कैटेगरी में जॉब निकलती है. रेलवे में स्टेशन मास्टर की जॉब काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. वह एक स्टेशन का इंचार्ज होता है.
अगर आप भी स्टेशन मास्टर बनना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन और कितनी मिलेगी सैलरी?
स्टेशन मास्टर बनने के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 32 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाती है.
सबसे पहले, स्टेशन मास्टर की सैलरी पर नज़र डालते हैं. भारतीय रेल में स्टेशन मास्टर की सैलरी ग्रेड के आधार पर तय होती है.
प्रारंभिक स्तर पर, स्टेशन मास्टर को लगभग 35,000 से 45,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलता है.
इसके अलावा, रेलवे द्वारा भत्ता, जैसे कि घर-भत्ता, यात्रा-भत्ता और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं. अनुभव और सेवा अवधि के साथ, सैलरी भी बढ़ती है.