रेलवे की नौकरी चाहिए? तो ऐसे करें RRB NTPC एग्जाम की तैयारी

25 Oct 2024

RRB NTPC भर्ती परीक्षा देश की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षाओं में से एक है. रेलवे में नौकरी पाने की चाह रखने वाले हजारों उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार करते हैं.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें ग्रेजुएट लेवल के 8113 पद और अंडरग्रेजुएट लेवल के 3445 पद शामिल हैं.

RRB NTPC भर्ती परीक्षा की तारीख नियत समय पर जारी की जाएगी. आवेदकों को इसकी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. आइये जानते हैं कैसे करें रेलवे भर्ती की तैयारी.

सबसे महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस करने के लिए RRB NTPC के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना बहुत जरूरी है. इसमें सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि और तर्क जैसे विषय शामिल हैं.

सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझें

अच्छी गुणवत्ता वाले स्टडी मैटेरियल का चयन करें, जैसे कि NCERT की किताबें, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और अलग-अलग पब्लिकेशन की किताबें.

स्टडी मैटेरियल

मॉक टेस्ट आपको अपनी तैयारी का आकलन करने और अपनी कमजोरियों को पहचानने में मदद करेंगे. नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें और अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें.

मॉक टेस्ट दें

परीक्षा में टाइम को मैनेज करके चलना बहुत जरूरी है. प्रत्येक प्रश्न पर समान समय खर्च करने के बजाय, आसान प्रश्नों को पहले हल करें.

टाइम मैनेजमेंट

महत्वपूर्ण विषयों के शॉर्ट नोट्स बनाएं ताकि आप उन्हें आसानी से याद कर सकें. परीक्षा के समय ये नोट्स तैयारी को रिकॉल कराने में मदद करेंगे.

शॉर्ट नोट्स बनाएं

ग्रुप डिस्कशन आपको दूसरे उम्मीदवारों से सीखने और अपनी समझ को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

ग्रुप डिस्कशन

रेगुलर प्रैक्टिस करना सफलता की कुंजी माना जाता है. इसलिए रोजाना टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें.

प्रैक्टिस करें

जनरल अवेयरनेस सेक्शन के लिए, उम्मीदवारों को समसामयिक मामलों से अपडेट रहना चाहिए, खासकर अर्थशास्त्र, राजनीति और विज्ञान से संबंधित क्षेत्रों से, क्योंकि ये अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं.

अपडेट रहें

स्वस्थ भोजन करें, रेगुलर व्यायाम करें और पर्याप्त नींद लें. एक स्वस्थ शरीर ही एक स्वस्थ मन को जन्म देता है. पॉजिटिव रहें और खुद पर विश्वास रखें. नेगेटिव विचारों को अपने दिमाग से दूर रखें.

हेल्दी और पॉजिटिव रहें