16 Nov 2024
अगर आप रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में काम करने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है.
रेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NATS (नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सिस्टम) की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान रेलटेल कॉर्पोरेशन में 40 अपरेंटिस पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2024 है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में चार साल की नियमित स्नातक डिग्री या इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में तीन साल का नियमित डिप्लोमा होना चाहिए और संबंधित शाखा में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए.
उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो कि इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि के आधार पर निर्धारित की जाएगी.
चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इंटरव्यू में पास होने के बाद कैंडिडेट्स का फिजिकल टेस्ट होगा, जिसके बाद फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा.
ग्रेजुएट इंजीनियरों को 14,000/- प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जबकि डिप्लोमा इंजीनियरों को 12,000/- प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा.