भारतीय रेलवे का परिचालन में एक बड़ा योगदान है. रोजाना करोड़ों लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए ट्रेन में सफर करते हैं.
अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं यो यह खबर आपके काम की है. क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में यात्रा करते वक्त कितने किलो समाना ले जाने का प्रावधान है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं.
यात्रा के दौरान अपने साथ में लगेज ले जाने के संदर्भ में भी रेलवे ने नियम निर्धारित किए हैं.
इन नियमों के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन में सफर के दौरान 40 से 70 किलोग्राम तक का सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं.
अगर आप इससे अधिक सामान लेकर के यात्रा कर रहे हैं तो आपको अलग से इसका शुल्क जमा करना होगा.
रेलवे नियमों के मुताबिक कोच के हिसाब से सामान का वजन अलग-अलग निर्धारित किया गया है.
पैसेंजर स्लीपर क्लास में अपने साथ 40 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं वही सेकंड एसी में 50 किलो और फर्स्ट एसी में 70 किलो तक सामान ले जाने की छूट है.