04 Oct 2024
ट्रेन में सफर करते हुए अगर आप खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको इसका पैसा देना होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है, जो सालों से यात्रियों को मुफ्त में खाना खिला रही है.
आइए जानते हैं ये कौन-सी ट्रेन है और ऐसा क्यों है.
इस खास ट्रेन का नाम है सचखंड एक्सप्रेस (12715) है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को खाने की टेंशन नहीं होती. उन्हें फ्री में खाना मिलता है.
बीते कई सालों से इस ट्रेन में यात्रियों को स्पेशल लंगर परोसा जाता है.
सचखंड एक्सप्रेस 39 स्टेशनों पर रुकती है, इस दौरान 6 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लंगर लगता है.
ट्रेन भी उसी हिसाब से उन स्टेशनों पर रुकती है कि लोग आराम से लंगर लेकर खा सकें.
अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस में 29 सालों से यात्रियों को फ्री खाना खिलाया जाता है. लोग अपने साथ बर्तन लेकर चलते हैं
जिन्होंने कभी भी इस ट्रेन से सफर किया है वो जानते हैं कि इन ट्रेन से सफर के दौरान खाना लेकर जाने या खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती.
इस लंगर की शुरुआत एक व्यापारी ने की थी, अब रोजाना 2000 लोगों के लिए लंगर बनता है. ट्रेन से सफर करने वाले लोग पहले से ही तैयारी करके रखते हैं.
बता दें कि सचखंड एक्सप्रेस 12715 हजूर साहिब नान्देड रेलवे स्टेशन (NED) से अमृतसर जंक्शन (ASR) तक चलती है.
Credit: Info Rail