क्यों कहते हैं रेलवे की नौकरी है बेस्ट? सैलरी के अलावा मिलता है इतना सब

08 jan 2025

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है, जिसमें लगभग 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं. हजारों-लाखों युवा रेलवे भर्ती की तैयारी करते हैं.

रेलवे में न केवल एक स्थिर और सुरक्षित करियर मिलता है, बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. यहां जानिए कि रेलवे की नौकरी को "बेस्ट" क्यों कहा जाता है.

दरअसल, रेलवे में पदों को चार ग्रुप- A, B, C और D में बांटा गया है, जिसके आधार पर सैलरी दी जाती है. ग्रुप A पदों का वेतन बैंड 8700-10000, ग्रुप B 4800 से 7600, ग्रुप C 2000 से 4600 और ग्रुप D का 1800 से 1900 होता है.

रेलवे कर्मचारियों को अच्छे वेतन के साथ महंगाई भत्ता (DA), परिवहन भत्ता (TA), और मकान किराया भत्ता (HRA) जैसे अतिरिक्त लाभ मिलते हैं.

7वें वेतन आयोग के बाद वेतन में काफी वृद्धि हुई है. इस विभाग में कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का जोखिम बहुत कम होता है.

रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे ट्रेनों में मुफ्त या रियायती यात्रा की सुविधा मिलती है. यह पूरे भारत में यात्रा करने के लिए एक बड़ी सहूलियत है.

कर्मचारियों और उनके परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं. रेलवे के अपने अस्पताल और मेडिकल सुविधाएं होती हैं.

सस्ते दर पर सरकारी क्वार्टर दिए जाते हैं. यह खासकर बड़े शहरों में रहने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फायदा है.

नौकरी के बाद पेंशन और ग्रेच्युटी जैसी योजनाएं कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती हैं.

रेलवे में कर्मचारियों को प्रमोशन के अच्छे अवसर मिलते हैं. साथ ही, अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर की सुविधा भी उपलब्ध है.

रेलवे में काम का समय ज्यादातर नियमित होता है. इसके अलावा, कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश और छुट्टियां भी मिलती हैं.

रेलवे कर्मचारी के बच्चों को रेलवे स्कूलों में पढ़ाई की सुविधा मिलती है. त्योहारों के दौरान विशेष बोनस भी दिया जाता है.