ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत स्कूल, देखकर कहेंगे wow!

06 Feb 2025

भारत में ऐसे कई स्कूल हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं.

इन्हीं में एक स्कूल है, गुड शेफर्ड इंटरनेशनल जो वादियों से घिरा हुआ है और सर्दियों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़े बेहद खूबसूरत लगता है.

यह स्कूल ऊटी में बना हुआ है. इसका कैंपस 70 एकड़ में बना है और इस स्कूल की स्थापना सन् 1997 में हुई थी.

पढ़ाई के मामले में तो ये स्कूल शानदार है ही, लेकिन यह अपनी खास लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के चलते भी जाना जाता है.

इसके अलावा डलहौजी में बना डलहौजी पब्लिक स्कूलृ भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसकी स्थापना इंदर मोहन धवन ने 1979 में की थी.

देवदार का पेड़ों से घिरे इस स्कूल का कैंपस बेहद खूबसूरत है. इस स्कूल में किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12वीं (सभी स्ट्रीम) तक की शिक्षा प्रदान की जाती है.

शहर के भीड़ से दूर हिलटॉप पर बना सिंधिया स्कूल लड़कों का एक बोर्डिंग स्कूल्स में है. यह ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में स्थित है.

इस स्कूल में क्रिकेट, लॉन टेनिस, स्वीमिंग पूल, हार्स राइडिंग, बॉक्सिंग से लेकर हर तरह के इंडोर और आउटडोर गेम के लिए मैदान हैं. स्कूल में ओपन थिएटर भी है.

यह स्कूल दिखने में किसी किले से कम नहीं है. यहां सलमान खान, अरबाज खान समेत कई बड़े-बड़े एक्टर्स पढ़ चुके हैं.

Pictures Credit: School's Social Media