15 Feb 2025
भारतीय परंपराओं में सदियों पुरानी कई रिवाज है कि शादी के कार्ड पर चि. और सौ. जरूर लिखा जाता है.
Credit: Pixabay
अगर आप किसी शादी के कार्ड को नोटिस करें तो लड़की के नाम के आगे सौ. और लड़के के नाम के आगे चि. लिखा होता है.
Credit: Getty Images
बहुत ही कम लोगों को इनका मतलब और कार्ड पर लिखे होने की वजह पता होती है. आइए आपको बताते हैं.
दरअसल, चि. का मतलब होता है चिरंजीवी, जो लड़कों के आगे लिखा जाता है, जबकि दुल्हन के आगे सौ. लिखा होता है, जिसका अर्थ है सौभाग्यवती.
'चिं.' का अर्थ होता है 'चिरंजीवी'. यानी चिर काल तक जीवित रहने वाला, जिसकी मृत्यु कभी न हो..'
दरअसल ये शब्द एक तरह से लड़के लिए आर्शीवाद और कामना के तौर पर सालों से लिखा जाता है.
वहीं, लड़की के नाम के आगे लिखे 'सौ. का' का अर्थ होता है 'सौभाग्यकांक्षिणी'
Credit: Pixabay
इसका मतलब है कि सौभाग्य प्राप्ति की आकांक्षा में जो स्त्री है वह अक्सर लोग शादी के कार्ड में 'सौ. का' अर्थ 'सौभाग्यवति' से लगाते हैं.
लेकिन सौभाग्यकांक्षिणी और सौभाग्यवति शब्दों में बड़ा अंतर होता है.
Credit: Pixabay
सनातन धर्म में 'सौभाग्यवति' शब्द का इस्तेमाल वैवाहिक स्त्री से लगाया जाता है. ऐसे में जब शादी का कार्ड छपता है तब लड़की की शादी नहीं हुई होती है.
Credit: Pexels
यानी वह सौभाग्यवति नहीं बल्कि सौभाग्यकांक्षिणी है. इसका मतलब है सौभाग्यवति बनने की आकांक्षा रखने वाली कन्या.
Credit: Pexels
इसके अलावा शादी के कार्ड पर लड़की के नाम के आगे आयु. भी लिखा होता है, जिसका मतलब होता है 'आयुष्मति'. इसका मतलब होता है 'दीर्घायु' या 'लंबे समय तक जीवित रहने वाला.
Credit: Pexels