दुबई में मजदूरी से कितना कमाते हैं भारतीय? खर्चे के बाद बचते हैं मोटे पैसे

01 Oct 2024

भारत से बड़ी संख्या में लोग दुबई में मजदूरी या कुछ छोटे-मोटे काम के लिए जाते हैं. क्या आप जानते हैं उन्हें वहां कितने रुपये मिलते हैं?

Credit: Meta AI

दुबई में कितने भारतीय हैं? यूएई के एंबेसी के डेटा के हिसाब से यूएई में करीब 35 लाख (2021) भारतीय रहते हैं, जिसमें काफी लोग दुबई में है. 

Credit: Meta AI

दुबई में रहने वाले भारतीय अलग-अलग सेक्टर में जॉब करते हैं और साथ ही बिजनेस भी करते हैं. इसके अलावा कई भारतीय डेली सर्विस या कंस्ट्रक्शन आदि का काम भी करते हैं. 

Credit: Meta AI

दुबई में रह रहे भारतीयों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां दो तरह से रोजगार मिलता है. एक पैकेज में खाना-पीना,रहना शामिल होता है, जबकि एक पैकेज में सिर्फ सैलरी. 

Credit: Meta AI

ऐसे में जो मजदूर वर्ग के लोग यहां काम करते हैं उन्हें 1500 से 1800 या 2000 दुबई दिरहम दिए जाते हैं. इसमें खाना, पीना, रहना, मेडिकल आदि शामिल होता है. 

Credit: Meta AI

इस स्थिति में दुबई के मजदूर खर्चा काटकर 1500 दिरहम तक बचा लेते हैं यानी भारत के करीब 35 हजार रुपये.

Credit: Meta AI

वहीं, कुछ वर्कर्स को 3500-4000 दिरहम तक भी मिलते हैं, लेकिन उन्हें खाना-पीना, रहने अपने से करना होता है. बता दें कि ये सभी वर्कर्स के लिए अलग-अलग है. 

Credit: Credit name

ऐसे में करीब 1500 दिरहम खर्च हो जाते हैं और उनके 40-50 हजार रुपये बच जाते हैं. माना जाता है कि वहां खर्चा निकालकर भी वर्कर्स करीब 40-50 हजार रुपये बचा लेते हैं. 

Credit: Meta AI