भारत को अपना पहला AI स्कूल मिल गया है, जोकि केरल में है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित शांतिगिरी विद्याभवन भारत का पहला एआई स्कूल बना है. आइये जानते हैं इसकी खास बातें.
Credit: शांतिगिरी विद्याभवन स्कूल
अगर आप सोच रहे हैं कि स्कूल में इंसानी टीचर नहीं होंगे और इसकी जगह चैटजीपीटी क्लास में बच्चों को पढ़ाएगा, तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है, क्योंकि अभी ऐसा नहीं हो रहा है.
Credit: freepik
केरल शांतिगिरी विद्याभवन स्कूल में टीचर्स के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Credit: शांतिगिरी विद्याभवन स्कूल
इसमें करिकुलम डिजाइन, पर्सनल लर्निंग, असेस्टमेंट और स्टूडेंट सपोर्ट के लिए विभिन्न पहलुओं में मशीन लर्निंग, लेंग्वेज प्रोसेसिंग और डेटा एनालाइज जैसी AI टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
Credit: freepik
यह AI स्कूल आईलर्निंग इंजन (ILE) यूएसए और वैदिक ईस्कूल के बीच सहयोग का परिणाम है. यह अब शिक्षा का एक नया युग शुरू होने जैसा है. इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले लोगों में पूर्व मुख्य सचिव, डीजीपी और कुलपति जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं.
Credit: freepik
केरल का यह AI स्कूल 8वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए होगा. यहां AI अलग-अलग टेस्ट लेवल पर, एप्टीट्यूड टेस्ट, काउंसलिंग, करियर प्लानिंग, चीजों को याद रखने आदि में मदद करेगा.
Credit: freepik
यह रेगुलर विषयों के साथ-साथ इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने, ग्रुप डिस्कशन, मैथ्स-अंग्रेजी में अच्छा होने, बेहतर लिखने और अच्छे शिष्टाचार रखने जैसी चीजें भी सिखाएगा.
Credit: freepik
AI, रेगुलर स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि बड़ी प्रतियोगी परीक्षा जैसे JEE, NEET, CUET, CLAT, GMAT और IELTS की भी तैयारी करने में मदद करेगा.
एआई स्कूल के बारे में एक बहुत अच्छी बात यह है कि यह छात्रों को उनकी फ्यूचर प्लानिंग में भी मदद करता है. जैसे फेमस फॉरेन यूनिवर्सिटीज और उनमें मिलने वाली स्कॉलरशिप आदि की जरूरी देना.
Credit: freepik
AI स्कूल छात्रों और अभिभावकों के सामने आने वाली कई समस्याओं को हल करने का प्रयास करता है. यह स्कूलवर्क, टेस्ट और कॉम्पिटिशन में मदद करता है. यह कई चुनौतियों का जवाब जैसा है.
Credit: freepik