भारत एक युवा देश हैं, जहां रोजगार या नौकरी युवाओं की पहली जरूरत है. सरकारी नौकरी में वेतन जिम्मेदारी, क्वालिफिकेशन समेत कई अन्य चीजों पर निर्भर करता है.
आइये आपको उन नौकरियों के बारे में बताते हैं जिन्हें देश में सबसे हाई-पेइंग जॉब्स माना जाता है.
IAS ऑफिसर की जॉब देश की बेस्ट जॉब मानी जाती है. इसमें शुरूआती सैलरी 56,100 प्रतिमाह, जबकि 8 वर्ष बाद सैजरी 1.31 लाख प्रतिमाह तक होती है.
IFS ऑफिसर्स भी 56,100/- रुपये की शुरुआती सैलरी पर काम करते हैं, मगर उन्हें कई तरह के अतिरिक्त भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं.
RBI में ग्रेड B ऑफिसर भी शानदार सैलरी पाते हैं. इसमें शुरुआती पे-स्केल 55,200 से 80,850 तक और आगे चलकर 86,550 से 99,750 तक होता है.
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को सैलरी के साथ कई शानदार सुविधाएं मिलती हैं. पद के अनुसार वेतन 56,100 से 2,50,000 रुपये के बीच रहता है.
DRDO साइंटिस्ट की सैलरी भी 50,000 रुपये मासिक से शुरू होती है और कई लाख तक जाती है.
हाईकोर्ट और सु्प्रीम कोर्ट में जज की सैलरी 1 लाख से 2.50 लाख तक होती है.