15 साल की तनिष्का ने कर ली BA, देश की युवा जज बनने की तैयारी

By Aajtak.in Education

02 जुलाई 2023

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली 15 साल की तनिष्का सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट हो गई हैं. तनिष्का ने 11 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा पास कर ली थी. इसके बाद 12 साल की उम्र में 12वीं पास की थी. 

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि तनिष्का सुजीत ने बीए मनोविज्ञान की अंतिम वर्ष की परीक्षा में 74.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. 

तनिष्का ने बताया कि बचपन से ही मैं सबसे कम उम्र में ग्रेजुएट होने इच्छा थी, जो अब पूरी हो गई है. तनिष्का का कहना है कि वह ब्रिटेन में कानून की पढ़ाई करने की तैयारी कर रही है, लेकिन उसका सपना 'देश की सबसे युवा मुख्य न्यायाधीश' बनने का है.

तनिष्का ने पांचवीं क्लास तक साधारण तरीके से पढ़ाई की. उसके बाद परिजनों को लगा कि बेटी कुछ अलग कर सकती है, इसलिए पांचवीं क्लास में आठवीं-दसवीं का कोर्स कराया. 

इसके बाद 10वीं की परीक्षा के लिए राज्यपाल से परमिशन ली थी. अनुमति मिलने के बाद तनिष्का ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली थी.

तनिष्का की इस प्रतिभा के बारे में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को पता चला तो उन्होंने उसकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का प्रयास किया था, जिसके बाद तनिष्का ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

तनिष्का ने कोरोनाकाल में अपने पिता सुजीत चंद्रन को खो दिया था. तनिष्का की मां अनुभा का कहना है कि तनिष्का तब 12वीं की परीक्षा दे रही थी, उसी दौरान उसके पिता नहीं रहे थे. 

परिवार में आए ऐसे संकट के बीच भी उसने साहस जुटाया और दो पेपर दिए और अच्छे अंकों से परीक्षा पास की. अनुभा ने कहा कि मेरे पति जहां भी होंगे, अपनी बेटी की उपलब्धि को देखते होंगे तो बहुत खुश होते होंगे.