By: Aajtak.in
छोटे-मोटे कीड़े-मकौड़ों को देखकर या तो हमें घिन आती है या गंदगी महसूस होती है लेकिन आज हम आपके लिए इनकी ज़ूम की हुई फोटोज लेकर आए हैं. जिन्हें देखकर आप डर सकते हैं.
चींटी के मुंह की यह तस्वीर आपको डरा सकती है.
चींटी (Ant)
तितली के चेहरे को जूम करके देखा जाए तो यह कुछ इस तरह नजर आएगी.
तितली (Butterfly)
कॉकरोच को बेहद पास से देखा जाए तो यह बेहद डरावना लगता है.
कॉकरोच (Cockroach)
गंदगी होने के कारण अक्सर जूं हमारे सिर को अपना घर बना लेती हैं. छोटा सी दिखने वाली जूं असल में ऐसी होती है.
जूं (Lice)
मक्खी की ये तस्वीर देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
मक्खी (Bee)
गद्दे में अक्सर कीड़े पड़ जाते हैं. इन कीड़ों को जूम करके देखा जाए तो यह कुछ इस तरह दिखाई देते हैं.
Bug
अगर आप खून पीने वाले मच्छर को जूम करके देखें तो यह डरावनी तस्वीर आपको चौंका देगी.
मच्छर (Mosquito)
जालों पर रहने वाली मकड़ी का चेहरा असल में ऐसा होता है. कई मकड़ियों में आपको चार आंखें भी दिख जाएंगी.
मकड़ी (Spider)