Screenshot 2023 12 01 121215

डेंटिस्ट से IPS बनीं इस यंग अफसर की लोग देते हैं मिसाल, जानिए क्यों?

AT SVG latest 1

1 Dec 2023

Screenshot 2023 12 01 121433

UPSC एग्जाम क्लियर करके समाज की सेवा करने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन उसे कुछ लोग ही पूरा कर पाते हैं. आज हम आपको उस IPS के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने डेंटिस्ट का प्रोफेशन छोड़कर UPSC की राह पकड़ी थी.

कौन हैं IPS प्रीतपाल कौर 

Screenshot 2023 12 01 121602

डॉ प्रीतपाल कौर ने साल 2016 की UPSC परीक्षा पास की थी, जिसके बाद वो IPS ऑफिसर बनीं.    

Screenshot 2023 12 01 121716

डॉ. प्रीतपाल कौर बत्रा जब IPS बनीं तो उन्होंने नागालैंड के Tuensang में ड्यूटी के दौरान, वहां की आम जनता के लिए कई सराहनीय कार्य किए थे. 

Screenshot 2023 12 01 121854

प्रीतपाल ने उस समय नागालैंड में कई बच्चों को सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग देती थीं, जिनमें से 7 स्टूडेंट्स का राज्य सिविल सेवा परीक्षा में चयन भी हुआ था. 

Screenshot 2023 12 01 122058

वे अपनी सैलरी से किताबें भी खरीद कर जरूरतमंद बच्चों की मदद करती थीं. इसके अलावा उन्होंने ड्रग्स जैसे खतरनाक नशे की लत छोड़ने में कई लोगों की भी मदद की है.

Screenshot 2023 12 01 122241

उन्होंने Tuensang की महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड्स बांटे, उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता से संबंधित जरूरी बातों के बारे में जागरुक करने का भी काम किया.

Screenshot 2023 12 01 121953

IPS प्रीतपाल ने अपने काम से लोगों को ये सिखाया है कि समाज के लिए एक अफसर का क्या दायित्व होता है. उनका जीवन काफी प्रेरणादायक है.