UPSC एग्जाम क्लियर करके समाज की सेवा करने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन उसे कुछ लोग ही पूरा कर पाते हैं. आज हम आपको उस IPS के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने डेंटिस्ट का प्रोफेशन छोड़कर UPSC की राह पकड़ी थी.
डॉ प्रीतपाल कौर ने साल 2016 की UPSC परीक्षा पास की थी, जिसके बाद वो IPS ऑफिसर बनीं.
डॉ. प्रीतपाल कौर बत्रा जब IPS बनीं तो उन्होंने नागालैंड के Tuensang में ड्यूटी के दौरान, वहां की आम जनता के लिए कई सराहनीय कार्य किए थे.
प्रीतपाल ने उस समय नागालैंड में कई बच्चों को सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग देती थीं, जिनमें से 7 स्टूडेंट्स का राज्य सिविल सेवा परीक्षा में चयन भी हुआ था.
वे अपनी सैलरी से किताबें भी खरीद कर जरूरतमंद बच्चों की मदद करती थीं. इसके अलावा उन्होंने ड्रग्स जैसे खतरनाक नशे की लत छोड़ने में कई लोगों की भी मदद की है.
उन्होंने Tuensang की महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड्स बांटे, उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता से संबंधित जरूरी बातों के बारे में जागरुक करने का भी काम किया.
IPS प्रीतपाल ने अपने काम से लोगों को ये सिखाया है कि समाज के लिए एक अफसर का क्या दायित्व होता है. उनका जीवन काफी प्रेरणादायक है.