24 FEB 2025
आज के समय में सरकारी नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने पति को धोखा दे दिया या तलाक के मामले तो आपने जरूर सुने होंगे. ऐसा ही मामला बेस्ट सेलर किताब 'कलेक्टर साहिबा' में आपको पढ़ने को मिलेगा.
इस किताब को राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले किसान के बेटे कैलाश मांजू ने लिखा है. इस किताब का नाम है- UPSC वाला लव कलेक्टर साहिबा...
इस किताब की कहानी कैलाश की प्रेमिका के ऊपर लिखी गई है. दरअसल, कैलास और उनकी प्रेमिका एक साथ IAS की तैयारी कर रहे थे.
लेकिन किसी कारण से कैलाश का रिजल्ट नहीं हो पाता है और उसकी प्रेमिका उन्हें छोड़कर चली जाती हैं.
दोनों दिल्ली में IAS की तैयारी के दौरान एक दूसरे से मिलते हैं और दोनों में दोस्ती हो जाती है और फिर IAS बनने के बाद वे लड़की कैलाश से रिश्ता खत्म कर चली जाती हैं.
इसके बाद अपनी लव स्टोरी पर कैलाश ने किताब लिखी, जो आज के समय में बेस्ट सेलर बुक बन चुकी है.
लेखक के अनुसार, इस किताब में यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के संघर्ष को दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की IAS ऑफिसर बनने और LBSNAA में ट्रेनिंग के सपने देखता है और उसका ये सपना टूट जाता है.
कैलाश मांजू के अनुसार, हिंदी में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सेल होने वाली बुक यही है. वे बताते हैं कि ये बुक सेल्फ पब्लिश है, इसलिए इसका उन्हें काफी फायदा हुआ.
इस बुक से अब तक लेखक ढाई करोड़ से ज्यादा रुपये कमा चुके हैं. अब यह बुक हिंदी के अलावा मराठी, इंग्लिश और गुजराती में भी है. इस बुक पर कई फिल्म डायरेक्टर फिल्म भी बनाना चाहते हैं. वहीं, इस पर वेब सीरीज बनाने के भी बात चल रही है.