आसान भाषा में समझना चाहते हैं बजट तो जान लें इन शब्दों का सही मतलब

31 Jan 2024

Credit: Aajtak.in

देश में हर साल संसद में बजट पेश किया जाता है. लेकिन इसमें कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे आम लोगों को समझने में कठिनाई होती है.

इस साल (2024) देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सितारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी.

आइए जानते हैं बजट भाषण में इस्तेमाल होने वाले शब्दों का सही मतलब.

जीडीपी को सकल घरेलू उत्पाद कहा जाता है. यह एक साल में देश की सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी तैयार वस्तुओं और सर्विस का कुल बाजार मूल्य होता है.

GDP

सरकार अगर अपनी कमाई से ज्यादा खर्च कर देती है. यानी कमाई कम और ज्यादा खर्च के बीच जो अंतर आता है, उसे वित्तीय घाटा कहते हैं.

Fiscal Deficit

डायरेक्ट टैक्स आपके कमाई के ऊपर लगता है. इसमें नागरिक सीधे तौर पर सरकार को पैसे का भुगतान करता है.

Direct Tax

अप्रत्यक्ष कर वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादकों पर लगाया जाता है और व्यक्तियों द्वारा इनडायरेक्ट भुगतान किया जाता है.

Indirect Tax

इससे भारत सरकार को यह तय करने में मदद मिलती है कि उसे आर्थिक गतिविधियों में कितना पैसा खर्च करना चाहिए और इससे कितना राजस्व अर्जित करना चाहिए.

Fiscal Policy

इसमें सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर आदि जैसी संपत्तियों को खरीदने के लिए पैसे खर्च करती है. ताकि इकोनॉमी को सपोर्ट मिलता रहे.

Capital Expenditure

राजस्व घाटा तब होता है जब सरकार टैक्स और अन्य स्रोतों से जितना पैसा कमाती है वह उनके द्वारा देश पर खर्च किए जाने वाली राशि से कम होती है.

Revenue Deficit