aajtak.in
डॉग को घर पर लाना तो आसान होता है लेकिन उसका ध्यान रखना उसे अनुशासन सिखाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने डॉगी को अनुशासन सिखा सकते हैं.
अपने डॉगी के लिए आप एक लीडर बनें. अगर आपका कुत्ता आपके संकेतों की अनदेखी करता है तो ये आपके लिए आगे चलकर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
किसी तरह की हिंसा किए बिना कुत्ते को संकेतों को समझाएं. इस प्रकिया को तब तक दोहराते रहें जब तक आपका कुत्ता उन संकेतों को सही से समझना और पहचानना शुरू ना कर दे.
कुत्ते को सीमित भोजन परोसें. यह आपके डॉगी के अनुशासन और स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद जरूरी है.
भोजन का कटोरा उसके सामने रखने से पहले उसे बैठने का संकेत दें. यह कुत्ते को ये समझाने में मदद करेगा कि आप उसके लीडर हैं.
अपने कुत्ते के व्यवहार की बारीकी से निगरानी करें. उसे कुछ भी ऐसा करने से रोकें जो गलत है. कुत्ते को यह सिखाने में काफी वक्त लग सकता है.
कुत्त को घर की चीजें जैसे जूता-चप्पल चबाने से रोकें. उसे प्यार से संकेतों में समझाएं क्या गलत है क्या सही.
कुत्ते को फटकारने के लिए शारीरिक दंड का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाना चाहिए. यह आपके पालतू जानवर में भय और आक्रामकता पैदा कर सकता है.
यह आपके कुत्ते और उसके संबंध को नुकसान पहुंचा सकता है. धैर्य रखें और कुत्ते को तब तक प्यार से समझाते रहें जब तक वह आपकी बात ना मान ले.