क्या असल में खुश हैं आप? इन पांच सवालों में छिपा है जवाब

20 March 2024

हर साल 20 मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस' मनाया जाता है.  इस दिन लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के तरीके के रूप में खुशी के महत्व के बारे में बताया जाता है.

इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास सवाल, क्या आप जीवन में असल में खुश हैं?

ये सवाल अक्सर लोगों को सोच में डाल देता है. क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे ये पता लगाया जा सके कि हम जीवन में असल में खुश हैं या नहीं?

एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आपको इस सवाल का पता लगाना है तो आपको खुद से कुछ सवाल करने चाहिए.

अगर इन सवालों के जवाब आपको पता है तो आप जीवन में खुश हैं या नहीं, ये इनके जवाबों पर निर्भर करता है.

जीवन में खुश रहने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको इस सवाल का जवाब पता हो. जिस दिन आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा, आप अपनी प्राथमिकताओं को समझ पाएंगे.

जीवन में सबसे ज्यादा किसे वैल्यू देते हैं

एक बार आपको अपनी प्राथमिकताएं अच्छे से पता होंगी तो आप अपने जीवन को उस हिसाब से जिएंगे. इससे आपका जीवन सुलझा हुआ रहेगा और खुशियां आपके जीवन में आएंगी.

हर व्यक्ति के जीवन में खुशियों के अलग-अलग पैमाने हो सकते हैं. कुछ लोगों को करियर में ग्रोथ से खुशी मिलती है तो कई लोग पर्सनल लाइफ में अपनों के साथ रहकर खुशी पाते हैं. 

आपको सबसे ज्यादा खुशी क्या देता है

हालांकि, आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग करियर और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस नहीं बना पाते. इस वजह से जीवन में उथल-पुथल लगी रहती है.

हालांकि, अगर आप इस सवाल का जवाब खोज लें कि आपको असल खुशी किस काम में या क्या करके मिलती है तो आप आसानी से उसे पा सकते हैं.

हर व्यक्ति जीवन में कुछ न कुछ पाना चाहता है. कुछ लोगों को पैसे कमाने का नशा होता है तो कुछ लोग जीवन में फेम चाहते हैं.

आप क्या अचीव करना चाहते हैं

आपको खुद से ये सवाल करना है कि आप असल में क्या चाहते हैं. जब कोई व्यक्ति इस सवाल का जवाब ढूंढ लेता है तो उसे जीवन जीने का मकसद मिल जाता है.

एक बार जब आपको जीवन जीने का मकसद मिल जाता है तो आपको खुद से पूछना चाहिए कि उस मकसद को पूरा करने के लिए आप क्या कर रहे हैं.

मकसद को पूरा करने के लिए क्या कर रहे हैं

इस सवाल का जवाब जानना बेहद जरूरी है. बहुत से लोग सारी उम्र दूसरों की खुशियों के लिए काम करते रहते हैं और खुद को प्यार करना भूल जाते हैं.

क्या आप खुद से प्यार करते हैं

जो लोग दूसरों के लिए जीवन जीते हैं उन्हें दूसरों को खुश देखकर पलभर की खुशी जरूर हो सकती है, लेकिन असली खुशी तभी मिलती है जब आप खुद के लिए काम करते हैं और जीवन जीते हैं.