जब आप नौकरी बदलते हैं तो सबसे जरूरी हिस्सा होता है इंटरव्यू.
आप इंटरव्यू में कैसे जवाब देते हैं, इसपर निर्भर करता है कि आप इंटरव्यू में पास होंगे या नहीं.
आज हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले एक ऐसे ही सवाल के बारे में बता रहे हैं.
अगर कोई आपसे इंटरव्यू में पूछता है कि अपनी पर्सनैलिटी के बारे में बताएं तो क्या जवाब देंगे? आइए जानते हैं.
जब आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो उससे पहले अपने बारे में उन सभी चीजों की लिस्ट बनाएं जो आपको दूसरों से अलग बनाती हैं.
इस सवाल के जवाब में आपको वही चीजें बतानी हैं जो आपको दूसरों से अलग बनाती हैं.
आप जब इस सवाल की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले उस जॉब प्रोफाइल के बारे में अच्छे से पढ़ें जिसके लिए आप अप्लाई कर रहे हैं.
आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप पर्सनैलिटी में वो चीजें बताएं जो इस जॉब प्रोफाइल से जुड़ी हों. इससे इंटरव्यू लेने वाले शख्स को लगेगा कि आप उस प्रोफाइल के लिए फिट हैं.
इस सवाल का जवाब इस तरह देना है कि इंटरव्यू लेने वाले शख्स को ये चीज साफ नजर आए कि आपकी पर्सनैलिटी की खूबियां इस जॉब प्रोफाइल के लिए सबसे अच्छी हैं.