करोड़ों में बिके IPL खिलाड़ियों का कितना कट जाता है टैक्स, कितना जेब में आता है?

21 Mar 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी खरीद का इतिहास रच दिया है.

उन्हें मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है.

इसी तरह, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान मोटी रकम मिली.

स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

आइए जानते हैं आईपीएल में मिलने वाली रकम में से खिलाड़ियों को कितना टैक्स देना होता है.

भारतीय खिलाड़ियों को 10% और विदेशी खिलाड़ियों को 20% TDS काटने के बाद  IPL का पैसा मिलता है.

खिलाड़ियों को भुगतान मिलने से पहले, उन्हें बीसीसीआई और फ़्रैंचाइज़ी दोनों के साथ एक समझौता साइन करना होता है.

अगर कोई फ़्रैंचाइज़ी भुगतान नहीं करती, तो बीसीसीआई भुगतान करेगा और फ़्रैंचाइज़ी के केंद्रीय राजस्व से वो राशि काट लेगा.

सीए (डॉ.) सुरेश सुराना ने बिजनेस टुडे को बताया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ियों को एक तय राशि देती हैं, जिसे पेशेवर आय माना जाता है.

आईपीएल से मिली आय को उनकी साल भर की कुल आय में जोड़कर, आयकर स्लैब के हिसाब से टैक्स लगाया जाता है.

जिन खिलाड़ियों की ज्यादा रकम होती है, जैसे रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर उन्हें सरचार्ज और सेस के साथ 30% टैक्स भी देना होगा.

दीनेश जोतवानी ने कहा, "आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 115BBA के तहत, जो विदेशी खिलाड़ी भारतीय नागरिक नहीं हैं और भारत के निवासी नहीं हैं, उन पर विशेष टैक्स नियम लागू होते हैं.

इन नियमों के तहत, यदि वे भारत में किसी खेल में भाग लेते हैं, विज्ञापन करते हैं या खेल से जुड़े लेख भारतीय समाचार पत्रों, पत्रिकाओं या जर्नल्स में लिखते हैं, तो उनकी इन कमाई पर 20% टैक्स लगेगा.

भारत में अपनी आय प्राप्त करते हैं, तो 20% TDS (स्रोत पर कर कटौती) लागू होती है. इसका मतलब है कि इन्हें भारत में पैन (स्थायी खाता संख्या) के लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होती.

लखनऊ ने ऋषभ पंत को कुल 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन यह राशि तीन सीजन - 2025, 2026 और 2027 के लिए है. इसलिए, उन्हें एक बार में यह राशि नहीं मिलेगी.

साथ ही, आयकर विभाग पंत के कुल कॉन्ट्रैक्ट अमाउंट से 8.1 करोड़ रुपये कर के रूप में काटेगा. पंत को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट अमाउंट के लिए आईपीएल टीम से 18.9 करोड़ रुपये का शुद्ध वेतन मिलेगा.

Pictures Credit: PTI