23 March 2025
ईशान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. टाटा IPL 2025 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद (45 गेंदों में 100 रन) 107 रन ठोक दिए.
26 साल के ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के नवादा जिले में हुआ था. उनके पिता प्रणव कुमार पांडे एक बिल्डर हैं, और मां सुचित्रा सिंह गृहिणी हैं.
उनका परिवार बाद में पटना शिफ्ट हो गया, जहां ईशान ने अपना बचपन बिताया. उनके बड़े भाई राज किशन ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
ईशान किशन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की. बचपन से ही उनका फोकस पढ़ाई पर कम और क्रिकेट पर ज्यादा था.
वह अक्सर स्कूल बंक करके क्रिकेट खेलने चले जाते थे. उन्होंने पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की.
ईशान ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मात्र 7 साल की उम्र में वह अलीगढ़ में आयोजित स्कूल विश्व कप में अपनी स्कूल टीम के कप्तान बने.
उनके बड़े भाई राज (जो खुद स्टेट लेवल के क्रिकेटर थे) ने ईशान की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
बिहार में क्रिकेट की सुविधाओं की कमी के कारण ईशान ने झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया. साल 2015 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी से अपने घरेलू करियर की शुरुआत की और 2016 में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी की.
ईशान किशन ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2016 में गुजरात लायंस के साथ की, जहां उन्हें 35 लाख रुपये में खरीदा गया था. इसके बाद 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 6.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा, जिससे वह IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने थे.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ में खरीदा था.
ईशान किशन की कहानी मेहनत, जुनून और परिवार के समर्थन की मिसाल है, जो उन्हें एक छोटे शहर से इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL के बड़े मंच तक ले गई.
All Photo Credit: X@SunRisers