IPS बनने के लिए छोड़ी थी 36 लाख की नौकरी, 3 बार हुए फेल फिर...

29 Sept 2024

IIT-JEE देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. इसे पूरी दुनिया में दूसरी और भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना गया है.

JEE एग्जाम क्रैक करने पर देश के बड़े IITs में एडमिशन मिलता है. IITains को लाखों-करोड़ों का सैलरी पैकेज मिलता है.

लेकिन UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करके IAS-IPS बनने का अपना अलग जुनून है, जिसके सामने बड़ी कंपनियों बड़े-बड़े पैकेज कुछ नहीं लगते.

आज हम उस IITain के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने IPS बनने के लिए लाखों की नौकरी छोड़ दी थी.

पंजाब के संगरूर जिले के छोटे से शहर लहरागागा के रहने वाले रॉबिन बंसल ने 25 वर्ष की उम्र में IIT-JEE एंट्रेंस एग्जाम क्रैक किया था.

साल 2015 में उन्हें IIT दिल्ली में एडमिशन मिला था. ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद उनका प्लेसमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स बनाने वाली बड़ी कंपनी में हो गया. उनका सैलरी पैकेज 36 लाख रुपये था.

वे बेंगलुरु शिफ्ट हो गए. सब कुछ सही था लेकिन वो IPS बनने का सपना अभी भी अधूरा था. उन्होंने बेंगलुरु में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

UPSC प्रिपरेशन पर पूरा फोकस करना था तो उन्होंने भारी-भरकम सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी. परिवार ने भी उनके इस फैसले का सम्मान किया.

पहले तीन अटेंप्ट में रॉबिन को निराशा हाथ लगी, लेकिन हार नहीं मानी. 2019, 2020 और 2021 में असफलता के बाद तैयारी जारी रखी.

साल 2022 में अपने चौथे अटेंप्ट में रॉबिन बंसल ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्लियर कर ली और 135वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की.