काम्या मिश्रा ने देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा फर्स्ट अटेंप्ट में पास की थी.
जब उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 पास की तब उनकी उम्र में महज 22 वर्ष थी और सबसे कम उम्र की IPS ऑफिसर बनी थीं.
ओडिशा की रहने वाली काम्या ने सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की है और 12वीं क्लास में टॉपर थीं.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
काम्या ने ग्रेजुएशन के समय में ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी और 2019 में घोषित यूपीएससी के नतीजे में काम्या को देशभर में 172वां रैंक मिला था.
शुरुआत में उन्हें हिमाचल कैडर अलॉट किया गया था, लेकिन अब वे बिहार की राजधानी पटना के सचिवालय थाने में ASP पद पर तैनात हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'लेडी सिघंम' भी कहते हैं.
बता दें कि काम्या के पति भी IPS ऑफिसर हैं. उन्होंने साल 2021 में बिहार कैडर के आईपीएस अवधेश सरोज से शादी की थी. अवधेश ने आईआईटी बॉम्बे से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.
Photos: Instagram