07 Oct 2024
ईरान के मिसाइल अटैक के बाद अब चर्चा है कि इजरायल भी ईरान के कुछ ठिकानों को टारगेट कर सकता है.
Credit: AP
अगर ऐसा होता है तो ईरान और इजरायल में एक बार फिर टेंशन देखने को मिल सकती है, जिसमें ईरान के एक खास ड्रोन का अहम रोल हो सकता है.
Credit: AP
ईरान के इस खास ड्रोन का नाम है शाहेद-136. ये सुसाइड बम की तरह काम करते हैं और दुश्मन के बीच में जाकर तबाही मचाते हैं.
Credit: AP
ये करीब 30 किलो तक विस्फोटक ले जा सकता है और इसकी रेंज 2500 किलोमीटर तक है. ये सुसाइड अटैकर काफी विनाश कर सकता है.
Credit: AP
अगर ईरान एक साथ कई ड्रोन एक साथ छोड़ता है तो काफी ज्यादा नुकसान कर सकते हैं. ये करीब 185 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ते हैं.
Credit: AP
इनका वेट 200 किलो तक है और इसे HESA (ईरान) की ओर से बनाया गया है और लेंथ करीब 3.5 मीटर है.
Credit: AP
इन्हें टारगेट कीलिंग में काफी खतरनाक माना जाता है और रूस-यूक्रेन युद्ध में भी इसका इस्तेमाल हुआ था और पहले भी ईरान ने इसका इस्तेमाल किया था.
Credit: AP