06 Oct 2024
ईरान मिसाइल अटैक के बाद बताया जा रहा है कि इजरायल ईरान पर हमला बोल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल तेल के कुओं को निशाना बना सकता है.
Credit: AP
ऐसे में ईरान के तेल भंडार की काफी चर्चा हो रही है, ऐसे में सवाल है कि आखिर ईरान में तेल का कितना भंडार है और वहां किस रेट में तेल मिलता है?
Credit: AP
बता दें कि ईरान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उत्पादक है और मिडिल ईस्ट में पहले स्थान पर है. बताया जाता है कि ईरान में 2023 में 2.4 मिलियन बैरल प्रति दिन तेल उत्पादन हुआ था.
Credit: Pixabay
ईरान में तेल का इतना भंडार है कि उत्पादन का करीब आधा तेल निर्यात कर दिया जाता है और सबसे ज्यादा तेल चीन को जाता है.
Credit: Pixabay
ईरान में 10 बड़ी रिफाइनरी मानी जाती है, जिसमें तीन तो इतनी बड़ी हैं कि वहां प्रति दिन 370,000 बैरल तक उत्पादन होता है. इनमें इसफहान, अबागन और बंदर अब्बास आदि शामिल है.
Credit: Pixabay
अगर ईरान में पेट्रोल प्राइज की बात करें तो यहां 15000 ईरानियन रियाल में एक लीटर पेट्रोल मिलता है. यानी भारत के करीब 27 रुपये.
Credit: Pixabay
ईरान की ओर से मिसाइल अटैक होने के बाद 10 फीसदी तक पेट्रोल की कीमतें भी बढ़ गई है. इससे जहां से ईरान को तेल जा रहा है, वहां तेल के भाव बढ़ सकते हैं.
Credit: Pixabay