01 Feb 2025
अगर आप शराब के शौकीन हैं या इसके बारे में जानकारी रखते हैं तो आपने खंभा, अद्धा, पौवा और बच्चा नाम जरूर सुने होंगे.
खंबा यानी की फुल बोतल. हाफ बोतल को कहते हैं अद्धा और क्वाटर को पौवा कहा जाता है.
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या हाफ बोतल शराब में दो क्वाटर शराब आ जाती है? या फिर फुल बोतल में कितनी शराब होती है.
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या हाफ बोतल शराब में दो क्वाटर शराब आ जाती है? या फिर क्या फुल बोतल दो हाफ के बराबर होती है? बोतल में कितनी शराब होती है.
तो आइए आपको बताते हैं कि खंभा, अद्धा, पौवा और बच्चा में कितनी शराब आती है?
खंबा यानी 750 एमएल की फुल बोतल. 375 एमएल की हाफ बोतल हुई, तो उसको कहते हैं अद्धा और 180 एमएल की बोतल यानी क्वाटर को कहा जाता है पौवा.
50 एमएल के मिनिएचर को कई जगहों पर बच्चा भी कहा जाता है.
इस हिसाब से देखा जाए दो क्वाटर को मिलाकर 360 एमएल शराब हो जाती है और वहीं, हाफ लेते हैं तो आपको 375 एमएल शराब मिलेगी.
हालांकि, दो हाफ शराब की बोतल यानी कि 375+350 एमएल मिलाकर 750 एमएल की फुल बोतल बनती हैं.
Pictures Credit: Unsplash