इजरायल या ईरान... अगर परमाणु युद्ध छिड़ जाए तो किसका पलड़ा रहेगा भारी?

02 Oct 2024

इजरायल पर ईरान के हमले के बाद चर्चा हो रही है कि दोनों देश कितने पावरफुल है. साथ ही दोनों देशों की सेनाओं की तुलना हो रही है. 

Credit: Pixabay

इस वक्त इजरायल हमास, हूती विद्रोही, हिजबुल्लाह, लेबनान को निशाना बना रहा है और अब इसमें ईरान में भी शामिल हो सकता है. 

Credit: Pixabay

कई लोग इसे परमाणु जंग से भी जोड़ रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि अगर बात परमाणु युद्ध तक पहुंचती है तो किसका पलड़ा भारी रहेगा?

Credit: Pixabay

ऐसे में जानते हैं कि परमाणु बम के मामले में दोनों देशों में कौन ज्यादा पावरफुल है?

Credit: Pixabay

स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के पास 70 परमाणु बम हैं और इजरायल परमाणु बम के मामले में टॉप देशों में है. 

Credit: Pixabay

लेकिन, ईरान के पास न्यूक्लियर बम नहीं है. ईरान उन 9 देशों की लिस्ट में शामिल नहीं है, जिनके पास परमाणु बम है.

Credit: Pixabay

बता दें कि दुनिया में 9 देशों के पास ही परमाणु बम है, जिसमें रूस, यूएस,चीन, फ्रांस, यूके,पाकिस्तान, भारत, इजरायल, नॉर्थ कोरिया है. 

Credit: Pixabay

हालांकि, ईरान  ने अपने परमाणु कार्यक्रम को काफी आगे बढ़ा दिया है और ये 60% संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन करने वाला एकमात्र गैर-परमाणु हथियार वाला देश है. 

Credit: Pixabay