इस्लाम, ईसाई और यहूदी... क्यों इन धर्मों के लिए खास है इजरायल का जेरूसलम?

26 Sep 2024

इजरायल लेबनान के बीच हो रही जंग के बीच जेरूसलम की भी चर्चा हो रही है. ये ऐसा शहर है, जिसे दुनिया का सबसे विवादित शहर माना जाता है. 

Credit: Pixabay

भारत के प्रमुख धर्मों में इस्लाम, ईसाई और जहूदी धर्म के लिए बेहद खास है. फिलीस्तीन भी इस शहर को खुद में शामिल करना चाहता है. 

Credit: Pixabay

अगर ईसाई धर्म के हिसाब से देखें तो यहां 'द चर्च ऑफ द होली सेपल्कर' है, जहां दुनियाभर से ईसाई आते हैं. 

Credit: Pixabay

कहा जाता है कि ईसा मसीह की मौत हुई थी, उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था और फिर से वो अवतरित हुए थे.

Credit: Pixabay

वहीं, अगर इस्लाम के हिसाब से देखें तो यहां डोम ऑफ द रॉक और मस्जिद अल अक्सा है.

Credit: Pixabay

इसके साथ ही यहां मुस्लिम हरम अल शरीफ है, जिसे मुस्लिम काफी पवित्र स्थान मानते हैं. 

Credit: Pixabay

इस्लाम के हिसाब से मस्जिद अल अक्सा ये इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थान है.

Credit: Pixabay

यहूदियों के लिए तो यहां काफी कुछ है. यहां ही वेस्टर्न वॉल है और ये वॉल ऑफ़ दा माउंट का बचा हिस्सा है. 

Credit: Pixabay

यहूदियों का मानना है कि यही वो स्थान है जहां से विश्व का निर्माण हुआ औक पैगंबर इब्राहिम ने अपने बेटे इश्हाक की बलि देने की तैयारी की थी.

Credit: Pixabay