46000 मौतें और... इजरायल-हमास जंग में कितना बर्बाद हुआ गाजा?

18 Jan 2025

इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रही जंग अब खत्म होने वाली है!

Credit: AP

7 अक्टूबर 2023 से चली आ रही 15 महीनों की इस जंग में गाजा पट्टी को काफी नुकसान हुआ है.

Credit: AP

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीन की सरकार ने बताया है कि इस जंग में 46707 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.

Credit: AP

रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों में 18000 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Credit: AP

बताया जा रहा है कि कुल 110625 लोग घायल हुए हैं, जिसमें हर रोज 10 बच्चों ने अपने हाथ-पांव गंवाए हैं.

Credit: AP

कई महीनों से चल रही इस जंग में 2.2 मिलियन लोगों पर खाने का संकट पैदा हो गया है.

Credit: AP

इसके अलावा 1.9 लोग इस जंग की वजह से विस्थापित हुए हैं.

Credit: AP

गाजा में 1 लाख 35 हजार टेंट इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिसमें शरणार्थी अपना जीवन काट रहे हैं.

Credit: AP