इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास में करीब 6 दिनों से जंग छिड़ी हुई है. भड़की हुई इजरायली सेना ने गाजा पट्टी इलाके पर बमबारी शुरू कर दी.
यहां तक कि गाजा में बिजली-पानी और खाने तक की आपूर्ति बंद हो चुकी. ये वो इलाका है, जो साल 2007 से हमास के कब्जे में है.
ये इजरायल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच बसा एक छोटा-सा एरिया है, जहां फिलिस्तीनी रहते हैं.
यहां प्रति किलोमीटर पर लगभग साढ़े 5 हजार लोग बसे हुए हैं, जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इलाका कितना घना बसा हुआ होगा.
फिलिस्तीनी मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के मुताबिक, इजरायली एयरस्ट्राइक में उनके साढ़े 5 सौ से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि लगभग 3 हजार लोग घायल हैं.
साल 2021 में UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस जगह को धरती का जहन्नुम कहा था. इससे पहले इसे ओपन-एयर जेल भी कहा जा चुका है.
यूएन के अनुसार गाजा पट्टी दुनिया की सबसे गरीब जगहों में से है. यहां कुल बेरोजगारी 46% है, जिसमें भी युवाओं में बेरोजगारी लगभग 60% है.
Credit: Wikipedia
काम की तंगी के चलते यहां लोगों के पास न तो पेटभर खाना है, न ही जरूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा. गाजा पट्टी में हर 5 में से 3 लोग खाने की कमी के चलते बीमार हो रहे हैं.
Credit: Wikipedia