01 Oct 2024
इजरायल अभी जंग, मिसाइल अटैक को लेकर चर्चा में है. क्या आप जानते हैं कई जगहों पर काफी मिसाइलें दाग चुके इजरायल के पास कितने न्यूक्लियर बम हैं?
Credit: Getty
भारत के पास भी बड़ी संख्या में न्यूक्लियर बम हैं. तो ऐसे में जानते हैं कि आखिर इजरायल और भारत में किसके पास ज्यादा न्यूक्लियर वैपन हैं?
Statista की एक रिपोर्ट के हिसाब से दुनियाभर में 12,121 न्यूक्लियर बम हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रूस के पास है.
Credit: AP
रिपोर्ट के अनुसार, रूस के पास 5580 बम हैं और उसके बाद अमेरिका का नंबर है, जिसके पास 5044 बम हैं.
Credit: Getty
इसके बाद चीन का नंबर है, जिसके पास 500 है. फिर फ्रांस के पास 290, यूके के पास 225 न्यूक्लियर बम है.
Credit: Pixabay
टॉप-5 देशों के बाद जानते हैं भारत और इजरायल कहां है. आपको बता दें कि भारत के पास इजरायल से ज्यादा न्यूक्लियर बम हैं.
Credit: Pixabay
भारत का दुनिया में छठा स्थान है और भारत के पास 172 न्यूक्लियर बम हैं.
Credit: Pixabay
वहीं, इजरायल की बात करें तो यहूदी बहुल देश के पास 90 न्यूक्लियर बम हैं.
Credit: Pixabay