दक्षिण पश्चिम एशिया का एक स्वतंत्र यहूदी देश 'इजरायल' दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Credit: AFP
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कई दिनों से जंग छिड़ी हुई है. इसी बीच आइए जानते है कि भारत में ऐसी कौन-सी जगह हैं जिन्हें 'मिनी इजरायल' कहा जाता है.
Credit: Pixabay
हिमाचल प्रदेश में बसे कसोल शहर को मिनी इजराइल कहा जाता है. दिल्ली स्थित इजरायली एंबेसी और ट्रैवल एसोसिएशन के मुतबिक, यहां इजराइयली पर्यटक भारी संख्या में आते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई के एक इलाके को भी मिनी इजारइल कहा जाते हैं. आइए जानते हैं वो कौन-सी जगह है.
मुंबई के 5 होर्मुसजी स्ट्रीट, कोलाबा में बने नरीमन हाउस को मिनी इजराइल नाम से जाना जाता है.
Credit: Getty Images
यह वो जगह है जहां यहूदी आकर ठहरते हैं, यह इजाइयली लोगों की मदद के लिए बनाया गया था.
Credit: AP
साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले में नरीमन हाउस नामक मिनी इजरायल को निशाना बनाया गया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा यहूदियों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
Credit: AFP
26/11 हमले की दसवीं बरसी पर मुंबई में बसे इजरायली ठिकाने को नरीमन लाइटहाउस का नाम दिया गया था.
Credit: AFP