30 Sep 2024
इजरायल हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है. यहां तक कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया है.
All Photo Credit: AP
बताया जा रहा है कि इजरायल इस बमबारी में कुछ ऐसे बम का इस्तेमाल कर रहा है, जो 1-1 क्विंटल तक के हैं.
All Photo Credit: AP
दरअसल, 2000 पाउंड या इससे ज्यादा वजन वाले बम भी लेबनान पर गिराए जा रहे हैं यानी करीब 900 किलो का एक बम.
बता दें कि BLU-109, MK84 कुछ ऐसे बम हैं, जो 1 क्विंटल वजन वाले हैं. सोचिए इतना भारी बम जमीन पर गिरता है तो कितनी तबाही मचाता होगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तरह के बम को बंकर बस्टर्स कहा जाता है, जो एक हद तक बंकर को भी नुकसान पहुंचा देते हैं.
अलग अलग रिपोर्ट्स में जानकारों के आधार पर लिखा गया है कि ऐसे बम करीब 35 मीटर की त्रिज्या तक की दूरी को तबाह कर देते हैं.
इसका मतलब है कि जहां वो बम गिरता है, वो उस पॉइंट से हर तरह 35 मीटर की दूरी के इलाके को खत्म कर देता है.
यानी इससे 3850 मीटर स्क्वायर क्षेत्रफल का इलाका बर्बाद हो जाता है. बता दें कि अमेरिका समेत कई देश ऐसे बम बनाते हैं.