21 Feb 2023 By: Aajtak.in

'शिफ्ट खत्म, कृपया घर जाएं', देखें एक दफ्तर ऐसा भी है! 

'Shift is Over, Please Go home'

जिंदगी में काम करना ही सब कुछ नहीं होता. काम और जिंदगी के दूसरे पहलुओं के बीच संतुलन भी बेहद जरूरी है. 

आज के दौर में बहुत कम कंपनियां ही हैं, जो अपने कर्मचारियों के वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में सोचती हैं. 

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक सॉफ्टवेअर कंपनी ने इसी दिशा में एक बेहद अनूठा कदम उठाया है. 

जैसे ही दफ्तर के घंटे पूरे होंगे, सिस्टम पर लिखकर आएगा, 'कृपया घर जाइए!'

कंपनी के सीईओ ने बताया कि कर्मचारियों के लंबे काम के घंटों और टाइम मैनेजमेंट को देखते हुए यह कदम उठाया गया. 

वर्क लाइफ बैलेंस एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर काफी वक्त से लंबी बहस चलती आ रही है.