जापानी लोगों की ये आदतें बेहतर बना देंगी जिंदगी, आप भी करें फॉलो

28 Dec 2023

Credit: Pexels

जापान के लोग अपनी उम्र, हेल्थ और जिंदगी जीने के तरीकों के लिए जाने जाते हैं. आज हम उनकी कुछ खास आदतें बताएंगे जो आपकी जिंदगी को बेहतर बना देंगी.

Credit: Pexels

Ikigai जापानी अवधारणा है. जिसमें आनंद, अर्थ और उद्देश्य के साथ जीने की बात कही जाती है. Ikigai ढूंढना आत्म-चिंतन की एक अत्यधिक व्यक्तिगत यात्रा है जो आपको जीवंत बनाती है.

Finding Ikigai

Credit: Pexels

Wabi-Sabi का सार सादगी की सराहना करना और अपूर्णता को स्वीकार करना है. पश्चिमी संस्कृति चमकदार और आदर्श बनाती है, जबकि Wabi-Sabi पुरानी चीजों या अनियमित आकृतियों में आराम और प्रेरणा ढूंढती है.

Appreciating Wabi-Sabi

Credit: Pexels

Kaizen जीवन के सभी क्षेत्रों में निरंतर सुधार को लागू रखने की जापानी प्रथा है. Kaizen बड़े बदलाव की जगह खुलेपन के साथ लगातार होने वाली वृद्धिशील प्रगति की बात कहता है.

Striving For Kaizen

Credit: Pexels

Omotenashi जापानी संस्कृति में निस्वार्थ भाव से मेहमाननवाजी की भावना है. इसे रिश्तों में लागू करने बात की गई है, जैसे-पार्टनर को सुनना, परेशानियों के प्रति दयालु भावना रखना शामिल है.

Omotenashi

Credit: Pexels

जापान में वन स्नान या Shinrin-Yoku दुनिया भर में निवारक स्वास्थ्य की आधारशिला बन गया है. इसके लिए खुद को प्रकृति में डुबोने के अलावा और कुछ नहीं चाहिए.

Shinrin-Yoku 

Credit: Pexels

Kintsugi की कला सिखाती है कि कैसे देखभाल और समझ के साथ मरम्मत करने पर टूटी हुई चीजें अपनी मूल सुंदरता से भी आगे बढ़ सकती हैं.

Kintsugi

Credit: Pexels