बुलडोजर या JCB नहीं है सही नाम, फिर तोड़-फोड़ करने वाली इस गाड़ी को बोलते क्या हैं

17 Jan 2025

कंस्ट्रक्शन में काम आने वाली गाड़ी या कहे तो मशीन को आधिकतर लोग हिंदी में बुलडोजर और अंग्रेजी भाषा में JCB कहते हैं.

इसे जीसेबी और बुलडोजर दोनों ही कहा जाता है लेकिन शब्दकोश के अनुसार, इस मशीन का नाम असल में कुछ और है.

जेसीबी दरअसल एक कंपनी का नाम है तो इस तरह के कंस्ट्रक्शन व्हीकल बनाती है.

बुलडोजर या जेसीबी का असली और सही नाम बेकहो लोडर (Backhoe loader) होता है.

यह एक तरह का ट्रैक्टर होता है जिसका इस्तेमाल मिट्टी, मलबा, और अन्य चीज़ें उठाने में किया जाता है.

इसका इस्तेमाल निर्माण, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, और गड्ढे खोदने जैसे कामों में किया जाता है.

बैकहो लोडर को चलाने के लिए लीवर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक तरफ़ लोडर और दूसरी तरफ़ बकैट लगी होती है.

बैकहो लोडर में टैक्टर, लोडर, बैकहो, केबिन, टायर, और स्टैब्लाइज़र लैग्स होते हैं.

Pictures Credit: Pexels