By: Aajtak Education
ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced) 2023 एग्जाम 04 जून को आयोजित किया जाएगा जिसका एडमटि कार्ड 29 मई 2023 को जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार 07 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.
सभी उम्मीदवारों को जेईई (एडवांस्ड) 2023 में शामिल होने के लिए निम्नलिखित पांच मानदंडों में से प्रत्येक को एक साथ पूरा करना होगा.
जेईई एडवांस के लिए पात्र होने के लिए एक उम्मीदवार को जेईई मेन 2023 के बीई/बीटेक पेपर के टॉप 2.5 लाख सफल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए.
कैटेगरी वाइज 10% सामान्य-ईडब्ल्यूएस, 27% ओबीसी-एनसीएल, 15% एससी, 7.5% एसटी, 40.5% प्रत्येक कैटेगरी में पीडब्ल्यूडी के लिए 5% सीट रिजर्व होंगी.
जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1998 को या उसके बाद हुआ हो. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी.
उम्मीदवार लगातार दो साल तक जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2022 या 2023 में अनिवार्य विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होनी चाहिए.ध्यान रहे 2021 या उससे पहले 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन या रिपोर्टिंग सेंटर के जरिए आईआईटी की अलॉटेड सीट या प्रोग्राम स्वीकार किया हो या आईआईटी में एडमिशन होने के बाद किसी भी कारण से सीट कैंसिल हो गई हो, वे जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों को इससे पहले JoSAA 2022 के माध्यम से आईआईटी एडमिशन के लिए सीट अलॉट की गई थी, लेकिन ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं किया, सीट अलॉटमेंट के फाइनल राउंड में विड्रो कर लिया या फाइनल राउंड से पहले उनकी सीट रद्द कर दी गई, वे जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.