NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जेईई मेन सेशन-I 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक चलेगा. अगर आप भी जेईई मेन्स देना चाहते हैं तो यहां देखें प्रिपरेशन टिप्स.
इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) देश के टफ एग्जाम में से एक है. हर साल लाखों छात्र आईआईटी जेईई मेन एग्जाम में बैठते हैं.
अगर आप भी जेईई मेन्स एग्जाम में बैठने वाले हैं तो तैयारी के लिए जेईई मेन्स टॉपर्स ने जानें प्रिपरेशन टिप्स.
उत्तर प्रदेश के मलय केडिया के स्टडी प्लान के आधार जेईई मेन्स की तैयारी कर सकते हैं.
मलय केडिया ने जनरल कैटेगरी से जेईई मेन्स 2023 सेशन-II में 100 में से 100 एनटीए स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 हासिल की थी.
उन्होंने इंडिया टुडे को अपना स्टडी प्लान शेयर करते हुए बताया था कि केमिस्ट्री की तैयारी करते समय, मैंने पूरी तरह से NCERT सिलेबल पर फोकस रखा.
मलय ने कहा कि उन्हें एनसीईआरटी के अलावा किसी दूसरी बुक या स्टडी मैटेरियल की जरूरत नहीं पड़ी.
वे कहते हैं कि मैंने जेईई मेन 2023 क्रैक करने के लिए फिजिक्स और मैथ्स में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिस पर भी ज्यादा जोर दिया.
लगातार सवालों की प्रैक्टिस करने से मेरा कॉन्फिडेंस लेवल और मजबूत होता गया.
लास्ट टाइम में रिवीजन सबसे महत्वपूर्ण रणनीतियों में से एक है. जेईई जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षा में सफल होने का रिवीजन बहुत जरूरी है.