JEE एग्जाम के दिन क्या पहनें और क्या नहीं? ये है ड्रेस कोड

15 Jan 2025

इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए IIT-JEE Mains 2025 एग्जाम 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड और अन्य जरूरी निर्देश जारी किए हैं. इन नियमों का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू, निष्पक्ष और सुरक्षित बनाना है.

परीक्षा के दिन महिला और पुरुष उम्मीदवारों को कई बातों का ध्यान रखना होगा जिनमें ड्रेस कोड से लेकर एग्जाम सेंटर ले जानी वाली जरूरी चीजें शामिल हैं.

पुरुष उम्मीदवारों को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए जिनमें मेटल हो, टोपी, मफलर या सिर ढकने वाले अन्य कपड़े न पहनें.

पुरुषों के लिए ड्रेस कोड

उम्मीदवारों को हल्के और आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा ज्वैलरी या एक्सेसरीज जैसे चश्मे, कड़े, चेन आदि न पहनें. मोटे सोल वाले जूते पहनने से बचें.

महिला उम्मीदवारों को स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ, और धातु वाले कपड़े न पहनने की सलाह दी गई है. इसके अलावा ज्वैलरी जैसे अंगूठी, चूड़ियां, झुमके आदि न पहनने के लिए कहा गया है.

महिलाओं के लिए ड्रेस कोड

महिलाओं को हल्के, आरामदायक और मौसम के अनुकूल कपड़े पहनने चाहिए.

जेईई मेन्स की परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की हार्डकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा.

परीक्षा में क्या ले जाएं

मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कोई भी प्रतिबंधित वस्तु परीक्षा हॉल में ले जाना मना है. सुरक्षा जांच (फ्रिस्किंग) और नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

इन चीजों पर बैन