12 Jan 2025
22 जनवरी से जेईई मेन्स परीक्षा की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रख आप आसानी से एंट्रेंस एग्जाम क्रैक कर सकते हैं.
परीक्षा में महज 10 दिन बचे हैं, ऐसे में आप कुछ जरूरी टिप्स फॉलो कर स्ट्रेस फ्री परीक्षा दे सकते हैं.
तैयारी में सबसे पहला कदम टाइम मैनेज करना है. हर सब्जेक्ट के अनुसार, समय बांटे और कठिन विषयों को ज्यादा समय दें.
अपनी तैयारी की स्थिति जानने के लिए हर दिन मॉक टेस्ट दें. इससे आपके क्वेश्चन सॉल्व करने की स्पीड बढेगी और परीक्षा को लेकर दबाव भी कम होगा.
अब बचे दिनों में JEE Main के पूरे सिलेबस चेक करें, जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उन्हें प्रायरिटी दें.
इसके साथ ही आप बचे दिनों में पिछले साल के पेपर्स सॉल्व कर सकते हैं.
विषय के हर टॉपिक को विस्तार से समझें. फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स जिसमें आप कमजोर हैं उसे ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें.
समय पर सवाल सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें. परीक्षा में सही टाइम मैनेजमेंट से आप आसानी से परीक्षा क्रैक कर लेंगे.
बचे 10 दिनों में अब नए टॉपिक पढ़ने से बचें. केवल रिवीजन पर फोकस करें.
परीक्षा को लेकर हमेशा कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव रहना जरूरी है, स्ट्रेस लेने से आपका पेपर खराब हो सकता है.
परीक्षा के दिनों में अपनी सेहत का ख्याल रखें और जंक फूड खाने से बचें.
परीक्षा को लेकर स्ट्रेस होना आम बात है, लेकिन इन सबको भूलकर आपको समय पर सोना, खाना और पढ़ना होगा. कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें.