नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 30 नवंबर को JEE Main 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगी. इसलिए जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं वो jeemain.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
JEE Main 2024 की परीक्षा दो राउंड में होगी. इसका पहला राउंड जनवरी में होगा और दूसरा अप्रेल में होने वाला है. जिन शहरों में परीक्षा होने वाली है उसके बारे में उम्मीदवारों को जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में सूचित किया जाएगा.
JEE Main 2024 के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 से शुरू हुई थी. JEE Main 2024 का पहला राउंड 24 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा और दूसरा राउंड 6 अप्रेल से 12 अप्रेल तक चलेगा.
BE/ BTech कोर्स के लिए JEE Main paper 1 होगा. वहीं BArch और BPlanning कोर्स के लिए अलग से JEE Main paper 2A और paper 2B होगा. JEE Main के पेपर में मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों में इंटरनल च्वॉइस भी होगी.