23 Oct 2024
इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE Mains 2025 के ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं. इससे पहले जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव हुआ है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी करके 2025 में होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा पैटर्न में बदलाव की जानकारी दी है.
दरअसल, पिछले पैटर्न में उम्मीदवारों को 10 में से 5 प्रश्नों के उत्तर देने होते थे, जिसे इस बार से बंद कर दिया गया है.
यह संशोधन COVID-19 अवधि के दौरान अस्थायी रूप से लागू था, जो अब नहीं होगा.
जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में यह बदलाव बीई/बीटेक (पेपर-1), आर्किटेक्चर और प्लानिंग (बीआर्क/बीप्लानिंग, पेपर 2) दोनों टेस्ट पर लागू होगा.
जेईई मेन्स के चार सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 90 सवाल थे. सेक्शन A में 20-20 और सेक्शन-बी में 10-10 सवाल.
उम्मीदवारों को सेक्शन बी में तीन विषयों में से प्रत्येक से पांच-पांच प्रश्नों का अटेंप्ट करना था. अब एनटीए जेईई मेन्स के पुराने पैटर्न को फॉलो करेगा.
सेक्शन बी में प्रति विषय केवल 5 सवाल होंगे. पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक), पेपर 2 ए (बी आर्क) और पेपर 2 बी (बी प्लानिंग) में बिना किसी विकल्प के सभी 5 सवालों को अटेंप्ट करना होगा.
जेईई मेन्स पुराने पैटर्न के आधार पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में प्रत्येक में 25 प्रश्न होंगे. यह संशोधन, परीक्षा का विस्तृत पैटर्न जेईई (मुख्य)2025 के सूचना बुलेटिन में उपलब्ध होगा.