JEE Mains 2025 रजिस्ट्रेशन से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान

29 Oct 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी IIT-JEE Mains 2025 पहले सेशन के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं, जो 22 नवंबर तक चलेंगे.

JEE Mains 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ये बातें आपके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आसान बनाएंगी.

BE/BTech पेपर-1 और BArch/BPharma पेपर-2 एस्पिरेंट्स एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

1. रजिस्ट्रेशन

पहले सेशन की जेईई मेन्स परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 तक चलेगी और रिजल्ट 12 फरवरी 2025 को आ सकता है. वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में होगी. 

2. एग्जाम डेट

हमेशा NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करें. किसी भी अन्य वेबसाइट या एजेंट के झांसे में न आएं.

3. आधिकारिक वेबसाइट

JEE Mains के लिए पात्रता मानदंडों को ध्यान से पढ़ें. आपकी उम्र, शैक्षणिक योग्यता आदि सभी मानदंडों को पूरा करना जरूरी है.

4. योग्यता

रजिस्ट्रेशन के समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे कि 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड आदि. इन सभी दस्तावेजों को स्कैन करके तैयार रखें.

5. दस्तावेज

अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी सही-सही भरें. किसी भी तरह की गलती से बचें.

6. पर्सनल डिटेल्स

फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्पष्ट और साफ होने चाहिए. निर्धारित आकार और साइज के अनुसार ही फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

7. फोटोग्राफ और सिग्नेचर

फीस भुगतान करते समय सभी निर्देशों का ध्यानपूर्वक पढ़ें और किसी भी तरह की गलती से बचें.

8. फीस भुगतान

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें और सुरक्षित रख लें.

9. एप्लीकेशन फॉर्म

रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को नियमित रूप से चेक करते रहें. NTA आपको इसी माध्यम से सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं भेजेगा.

10. ईमेल और मोबाइल नंबर