JEE मेन्स में 300/300 नंबर, ये था अंशुल वर्मा की सक्सेस का गोल्डन रूल

22 March 2025

IITs, NIT, IIITs समेत देश की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स सेशन-2 की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की जाएगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स सेशन-2 की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.

जेईई मेन्स सेशन-2 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यहां हम जेईई टॉपर्स की स्टडी स्ट्रेटजी बता रहे हैं. साल 2021 में 300 में से 300 नंबर लाने अंशुल वर्मा के टिप्स काम आ सकते हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले अंशुव वर्मा ने जेईई मेन्स 2021 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था. 10वीं में उन्होंने 98.4% मार्क्स के साथ ऑल इंडिया 26वीं रैक हासिल की थी.

आजतक को दिए इंटरव्यू में अंशुल ने बताया था कि उन्होंने NCERT सिलेबस और जेईई मेन्स के मेन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस किया था.

जब अंशुल से पूछा गया कि वे रोजाना कितने घंटे पढाई करते और कैसे? तब उन्होंने बताया कि जेईई मेन्स के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की.

हालांकि पढ़ाई के साथ-साथ वे क्रिकेट और पापा के साथ शतरंज खेलते थे. इससे उनका माइंड फ्रेश रहता था.

जेईई मेन्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर अंशुल वर्मा को IIT बॉम्बे में एडमिशन मिल गया था. उन्होंने यहां से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) की डिग्री ली.

IIT बॉम्बे से CSE UG करने के बाद अंशुल ने हैदराबाद की फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया में तीन महीने की इंटर्नशिप की. फिर बेंगलुरु जाकर एडॉब में रिसर्च इंटर्नशिप की.