15 Sept 2024
Credit: Meta AI
दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी ने सरकार की ‘मुख्यमंत्री की सुपर टैलेंटेड स्टूडेंट्स कोचिंग स्कीम’ के तहत लड़कियों के लिए 100 अतिरिक्त सीटें जोड़ने की घोषणा की है.
Credit: Meta AI
यह योजना NEET और JEE प्रवेश परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग करती है, जो देश भर में मेडिकल और इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं.
Credit: Meta AI
इससे पहले, दिल्ली सरकार के स्कूलों से कक्षा 9 और 11 के 300 छात्र-छात्राओं को टॉप संस्थानों में फ्री कोचिंग प्राप्त करने के लिए हर साल चुना जाता था.
Credit: Meta AI
अब, विशेष रूप से लड़कियों के लिए 100 अतिरिक्त सीटों के साथ, इस योजना का उद्देश्य लड़कियों को और अधिक सशक्त बनाना है, यह सुनिश्चित करना है कि पैसे उनकी सफलता के रास्ते में न आएं.
Credit: Meta AI
कई छात्राओं के लिए, JEE और NEET परीक्षाओं के लिए कोचिंग की फीस एक बड़ा बोझ हो सकती है. मुख्यमंत्री की सुपर टैलेंटेड स्टूडेंट्स कोचिंग योजना छात्रों की काफी मदद करेगी.
Credit: Meta AI
इस योजना से छात्र प्राइवेट कोचिंग के अधिक खर्च के तनाव के बारे में चिंता किए बिना पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे.
Credit: Meta AI
अगले शैक्षणिक सत्र से, लड़कियों के लिए ये 100 नई सीटें उपलब्ध होंगी, जिससे अधिक लड़कियों को देश की कुछ सबसे टफ माने जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम (JEE-NEET) के लिए टॉप लेवल कोचिंग प्राप्त करने का मौका मिलेगा.
Credit: Meta AI
यह कदम शिक्षा में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और छात्राओं के लिए सफल होने के अधिक रास्ते खोलने के दिल्ली सरकार की बड़ी पहल मानी जाती रही है.
Credit: Meta AI
दिल्ली के सरकारी स्कूल में 9वीं और 11वीं (साइंस स्ट्रीम) की छात्राएं इस फ्री कोचिंग में एडमिशन ले सकती हैं.
Credit: Meta AI
इसके लिए छात्राओं को एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) में अच्छा स्कोर होगा. GNCTD द्वारा सीईटी का पेपर 8वीं और 10वीं तक के सिलेबस के आधार पर होता है.
Credit: Meta AI
सीईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाती है, जिसके आधार पर फ्री जेईई-नीट कोचिंग में एडमिशन होते हैं.
Credit: Meta AI