आज कहां है साल 2018 का JEE टॉपर, जानिए कहां-कहां लगी नौकरी, किया ये काम

19 Feb 2025

साल 2018 में चंडीगढ़ के रहने वाले प्रणव गोयल ने सुर्खियां बटोरीं थीं जब उन्होंने JEE Advanced में 337 में से 360 अंक हासिल करके टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई थी.

प्रणव के 99.9993 पर्सेंटाइल आए थे. प्रणव ने परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया था. इस बात को 8 साल हो चुके हैं.

जेईई टॉप करने के बाद आईआईटी में एडमिशन लेने वाले प्रणव का आज क्या कर रहे हैं या उनका करियर किस पड़ाव पर है. आइए आपको बताते हैं.

आज, JEE एडवांस्ड 2018 के टॉपर प्रणव हांगकांग में हैं. वे जेन स्ट्रीट में क्वांटिटेटिव ट्रेडर के तौर पर काम कर रहे हैं, यह एक वैश्विक ट्रेडिंग फर्म है.

JEE Advanced में टॉप करने के बाद, प्रणव ने IIT बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस में BTech किया, जिसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग्स के अनुसार भारत के शीर्ष IITs में से एक माना जाता है.

IIT बॉम्बे में रहते हुए, उन्होंने 2019 में वेदांतू में डेटा एनालिस्ट के रूप में इंटर्नशिप की और बाद में नैनोस्निफ टेक्नोलॉजी में भी इंटर्नशिप की.

2020 में, उन्होंने एक फार्मा कंपनी में एप्लिकेशन डेवलपर के रूप में इंटर्नशिप की और उसके बाद जर्मनी के तकनीकी विश्वविद्यालय, ब्राउनस्विग में एक रिसर्च इंटर्न के रूप में काम किया.

2021 तक, प्रणव ने अपने करियर को वित्तीय क्षेत्र में स्थापित करने का निर्णय लिया.

उन्होंने हांगकांग की एक ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म, जेन स्ट्रीट में ट्रेडिंग इंटर्न के रूप में काम करना शुरू किया और बाद में अल्फाग्रेप में भी इंटर्नशिप की, ताकि वह आगे और सीख सकें.

इसके अलावा प्रणव ने डीप लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क्स, और मशीन लर्निंग में, और कोर्सेरा के सर्टिफिकेट भी हासिल किए.

2022 में, उन्होंने जेन स्ट्रीट में क्वांटिटेटिव ट्रेडर के रूप में नौकरी हासिल की.

प्रणव ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा कि "मैं दुनिया भर के विभिन्न डेरिवेटिव एक्सचेंजों में व्यापार विचारों का विकास और परीक्षण करता हूं,".

"मैं हाई फ्रिक्वेंसी, लो फ्रिक्वेंसी, और यहां तक कि दीर्घकालिक ट्रेड्स का पता लगाने की कोशिश करता हूं, जो विभिन्न बाजारों में होते हैं,".

प्रणव की जर्नी यह सिखाती है कि लाइफ में आगे बढ़ने कि लिए हमें कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए.